Lucknow Desk: बुधवार 13 दिसंबर को संसद में कुछ युवाओं ने संसद भवन के अंदर और बाहर कोहराम मचा दिया। लोकसभा के अंदर दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों की बेंच पर पहुंच कर कलर गैस का छिड़काव कर दिया जिसके बाद से सांसदों में अफरा-तफरी मच गई। तो वहीं दूसरी तरफ संसद के बाहर एक महिला और एक युवक ने गैस का छिड़काव कर जमकर नारेबाजी की।
कौन है नीलम?
बता दे कि संसद के बाहर हंगामा करने वाली महिला नीलम है, जो हरियाणा के जींद के घसों गांव की रहने वाली है। नीलम फिलहाल हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती है और यहां रहकर हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नीलम 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर निकली थी। शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि पीजी में रहने वाले अन्य छात्रों ने बताया कि नीलम राजनीति में बहुत रुचि रखती है।
हम बेरोजगार हैं- नीलम
दिल्ली पुलिस ने जब नीलम को हिरासत में लिया था उस समय मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीलम ने चिल्लाते हुए कहा कि उसका नाम नीलम है। जो आम जनता है, जो हमारी सरकार है.. हकों की बात करने वालों पर अत्याचार किया जाता है। लाठीचार्ज किया जाता है... अत्याचार किया जाता है। जब नीलम से पूछा कि वह किसी संगठन से जुड़े हुए हैं तो नीलम ने कहा कि वह किसी संगठन से नहीं जुड़ी हुई है। वह छात्र हैं और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।
नीलम ने आगे कहा कि हम बेरोजगार हैं। हमारे माता-पिता बहुत मेहनत करते हैं। किसान व व्यापारी मेहनत करते हैं, मगर किसी की बात नहीं सुनी जाती। आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। इसके बाद नीलम ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। ये तानाशाही नहीं चलेगी... तानाशाही बंद करो... भारत माता की जय।
नीलम की मां ने दिया बड़ा बयान
नीलम की मां का कहना है कि हमें उसने नहीं बताया था कि वो दिल्ली में है। आज भी बात हुई, लेकिन सिर्फ मेरी बीमारी को लेकर बात हुई। कहती है इतनी पढ़ी, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है। नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती थी। पीजी में रहकर वो हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े:- http://UP : पहले निपटा लें अपने शुभ काम, अब अगले महीने बैंड-बाजा-बरात