Lucknow Desk : साल का आखिरी महीना चल रहा है। वहीं हर कोई जानना चाहता है की विनायक चतुर्थी कब है। उसका व्रत कब रखें। तो आज हम आपको यहाँ बताएँगे की हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करने और व्रत रखने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं साल के आखिरी विनायक चतुर्थी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में यह दिन रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है।
विनायक चतुर्थी कब?
विनायक चतुर्थी प्रारंभ 16 दिसंबर 2023 दिन शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार रात 8 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा। वहीं विनायक चतुर्थी पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 16 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को सुबह 11 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक है। ऐसे में आपको इस दिन पूजा के लिए कुल 2 घंटा 4 मिनट तक का समय मिलेगा।
सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं
गणेश जी को सिंदूर बेहद प्रिय है, इसलिए विनायक चतुर्थी के दिन पूजा करते समय गणेश जी को लाल रंग के सिंदूर का तिलक लगाएं। साथ ही सिंदूर चढ़ाते समय नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें-
"सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्।
शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥ "