Tv 24 Network: Best News Channel in India
Update : WhatsApp में आया मज़ेदार फ़ीचर, जानें क्या है ?
Friday, 15 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : WhatsApp रोज ना रोज कई बदलाव करता रहता है। वहीं इस बार WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। बता दें की, चैट का सबसे जरूरी मैसेज आंखों के आगे रखने का जुगाड़ हो गया। वॉट्सऐप ने पिन मैसेज का फीचर नॉर्मल चैट और ग्रुप चैट के लिए लॉन्च कर दिया है। 

WhatsApp के इस अपडेट का बड़ा फायदा यह होगा कि किसी स्पेशल या जरूरी मैसेज को सर्च करने में समय नहीं लगेगा। WhatsApp ने इस नए अपडेट को लेकर कहा है कि किसी चैट के मैसेज को अधिकतम 30 दिनों के लिए पिन किया जा सकेगा।
डिफॉल्ट रूप से मैसेज पिन करने का समय 7 दिनों का होगा और सबसे कम 24 घंटे के लिए किसी चैट को पिन किया जा सकेगा। व्हाट्सएप ने साफतौर पर कहा है कि यूजर्स किसी चैट के किसी भी मैसेज, पोल, इमोजी आदि को पिन कर सकेंगे।

क्या है पिन चैट?
गए वो जमाने जब बातचीत के लिए कई सारे संसाधन इस्तेमाल होते थे। आजकल तो सबकुछ वॉट्सऐप पर होता है। दनादन मैसेज आते हैं और यही कई बार दिक्कत देता है। होता ये है कि जब दनादन मैसेज पर मैसेज आते हैं तो कई सारे जरूरी मैसेज नीचू चले जाते हैं. इसी समस्या का माकूल इलाज निकाला ऐप ने और पिन चैट को लॉन्च किया।

अपने मन की तीन जरूरी चैट को पिन कर लीजिए। अब कितने भी मैसेज आते रहें, जरूरी चैट होम स्क्रीन पर एकदम सबसे ऊपर फड़फड़ाती नजर आती है। ऐसा करने के लिए बस उस चैट पर लॉंग प्रेस करना होता है। पिन चैट का ऑप्शन नजर आ जाता है। इसी फीचर को अब चैट में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

चैट आपकी पर्सनल हो या फिर ग्रुप की बातचीत। पिन चैट का फीचर सभी को मिलेगा. कोई जरूरी मैसेज जो आप चाहते हैं कि आपकी निजी चैट या ग्रुप में सबसे ऊपर दिखे तो बस लॉंग प्रेस करने की देर है। मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन के लिए पिन किया जा सकेगा। जब मन करे तब अनपिन भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप में किसी मैसेज को पिन कैसे करें?