Tv 24 Network Best News Channel in India
Tech Tips : QR Code कंप्यूटर पर कैसे स्कैन करें,पढ़े पूरी ख़बर
Thursday, 14 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : क्यूआर कोड का नाम अपने सुना होगा। लेकिन आज भी ऐसे लोग है। जिन को नहीं पता की क्यूआर कोड क्या होता है। इसका पूरा नाम Quick Response Code है। यह बेहद ही तेजी से काम करता है। यह एक बॉक्स में होता है। इस बॉक्स में यूआरएल और मोबाइल नंबर में छिपाया जाता है। ऐसे में जैसे ही आप इसे स्कैन करेंगे तो आपके पास उस व्यक्ति की डिटेल्स आ जाती हैं जिन्हें आप पेमेंट करना चाहते हैं। आज ज्यादातर कंपनियां इस तरह के कोड्स का इस्तेमाल करती हैं।

कैश नहीं हैं...... पेमेंट कैसे करें 
अगर आप किसी को पेमेंट करते हैं तो सबसे आसान तरीका पेमेंट करने का क्यूआर कोड ही होता है। आपको बस इसे स्कैन करना होता है और अमाउंट और यूपीआई आईडी डालने के बाद पेमेंट हो जाती है। सबसे बढ़िया बात ये है कि आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के चलते किसी को छुट्टे पैसे भी नहीं देने होंगे।

कंप्यूटर से QR कोड कैसे स्कैन करें?
लैपटॉप या कंप्यूटर से QR कोड स्कैन फोन से स्कैन करने से भी आसान है। कंप्यूटर पर आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर दी मदद लेनी होगी।

सबसे पहले उस QR कोड का चयन करें जिसे स्कैन करना है।
अब QR कोड पर माउस या टचपैड की मदद से राइट क्लिक करें।
अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में आपको Search Image With Google का ऑप्शन दिखेगा।
इस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने गूगल लेंस खुल जाएगा और क्यूआर कोड भी स्कैन हो जाएगा।
यदि क्यूआर कोड पर कोई टेक्स्ट लेंस के नीचे लिखकर आ जाएगा।