Lucknow Desk: वैसे तो इस साल के वेडिंग सीजन की डेट खत्म हो गए है। 15 जनवरी 2024 में फिर से वेडिंग सीजन शुरु हो जाएंगे। जैसे पैरेंट्स अपने बेटे या बेटी के लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है तो वहीं, लड़का-लड़की भी चाहते हैं कि शादी उनकी हो रही है तो उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल जरूर रखा जाए। खासकर, जब शादी अरेंज मैरिज हो तब। लाइफ पार्टनर का चुनाव करते समय कोई भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए वरना आगे चलकर रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है। यदि आपके घर वाले आपका रिश्ता तय कर रहे हैं, आपके लिए लड़का-लड़की देख रहे हैं तो अपनी पसंद, राय भी बताएं। आपको कोई पसंद ना आए तो आप साफ मना कर सकते हैं। चुप-चाप रह कर किसी भी रिश्ते के लिए हामी न भरें, क्योंकि आगे का सारा जीवन आपको ही उसके साथ बिताना है ना कि आपके परिवार को। ऐसे में एक बेहतर जीवनसाथ की तलाश है तो आप उसके अंदर कुछ क्वालिटी, खूबियों पर जरूर गौर करें। आइए जानते हैं एक बेहतर और अच्छे जीवनसाथी में कौन-कौन सी खूबियां होनी जरूरी है, ताकि आपका रिश्ता अटूट रहे और प्यार और सुकून से दांपत्य जीवन की गाड़ी आगे बढ़ती रहे।
परफेक्ट जीवनसाथी का चुनाव कैसे करें?
बता दे कि शादी एक लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट है। इसमें दो परिवारों का रिश्ता जुड़ता है। इस रिश्ते में मेरा-तेरा की जगह नहीं होती है, बल्कि ‘हमारा’ और ‘हम’ को महत्व दिया जाता है। ऐसे में एक हैप्पी और हेल्दी मैरिड लाइफ बिताने के लिए होने वाले जीवनसाथी में कुछ क्वालिटी, गुणों का होना बेहद जरूरी है। तो आपकी भी शादी फिक्स होने वाली है, अपने लिए योग्य दूल्हा या दुल्हन की तलाश कर रहे हैं तो फिर जल्दबाजी ना मचाएं। पूरे घर-परिवार के साथ बैठकर शादी-ब्याह पर चर्चा करें। आपके मन लायक जीवनसाथी ना मिले तो बेशक आप कुछ महीने और तलाश करें और तब शादी की बात आगे बढ़ाएं।
आप किसी से मिलें, इससे पहले की उससे शादी की बात आगे बढ़ें या फिक्स हो, उसके साथ कुछ पल अकेले में बातें करें। दो-तीन दिन उससे मिले-जुलें। उसके विचारों, सोच को समझने की कोशिश करें। फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की। बातों से थोड़ा बहुत अंदाजा तो लग ही जाएगा कि उसका शादी में यकीन है या नहीं। रिश्ते, प्यार, शादीशुदा जिंदगी को लेकर सामने वाले की सोच कैसी है। लड़की या लड़के के घर वालों को इज्जत देगा या नहीं। इन सभी बातों में लड़का-लड़की पॉजिटिव रूप से खरे उतरते हैं तो फिर तो रिश्ते के लिए हां बोलने में कोई बुराई नहीं है।
यह भी पढ़े:- http://Lucknow : बाइक सवार युवको ने फेंका असलहा, मौके पर पंहुची पुलिस टीम