Tv 24 Network: Best News Channel in India
Auraiya : कोहरे के कारण रोडवेज बस एवं ऑयल टैंकर में हुई भिड़ंत
Friday, 15 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : घना कोहरा होने के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उमरेन पुल के संख्या 137 पर रोडवेज बस एवं ऑयल टैंकर में भिड़ंत हो गई ऑयल टैंकर चालक समेत दो लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए भिजवाया गया वही क्रेन की मदद से रोडवेज एवं टैंकर को हटवाया गया। औरैया जिले के अरवा कटरा थाना क्षेत्र के उमरेन के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की धटना है। आपको बता दें कि यह घटना उस वक्त घटी जब घना कोहरा होने के कारण आगरा की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रही अयोध्या डिपो की  रोडवेज बस जिसके  चालक के द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उमरेन के पिलर संख्या 137 से सवारियों को उठाया गया। 

जैसे ही बस आगे बढ़ी तभी घना कोहरा होने के कारण जामनगर गुजरात से ऑयल टैंकर हरदोई के लिए जा रहा था। जिसने पीछे से रोडवेज बस में टक्कर मार दी। बस में बैठी सवारियों में कोहराम मच गया। वही टैंकर चालक नितेश एवं सवारी बैठाने आए कुलदीप पुत्र सोने लाल घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं एंबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। बस में केवल आठ सवारी होने के कारण कोई जायदा हताहत नहीं हुआ। वही क्रेन की मदद से टैंकर एवं बस को हटवाया गया। उसके बाद रोड को सुचारू रूप से चालू कराया गया। इस समय यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।