Tv 24 Network: Best News Channel in India
बिगड़ैल बेटा! प्रेमिका को कुचलने की कोशिश, IAS के बेटे को बचाने में लगी पुल‍िस
Friday, 15 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : मामला मुंबई का है। जहां मुंबई में सीनियर आईएएस के बेटे और उसके दो दोस्तों ने ब्यूटीशियन के साथ मारपीट की और एसयूवी से कुचलने की कोशिश की। घटना सोमवार 11 दिसंबर की है। मामले में पुलिस ने बताया फिलहाल पीड़िता प्रिया सिंह मुंबई के एक हाॅस्पिटल में भर्ती है। घटना में उसके पेट और कमर में चोटें आईं हैं, वहीं उसका दाहिना पैर टूट गया है। फिलहाल हाॅस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।

11 दिसंबर की घटना
पीड़िता प्रिया सिंह, एक पेशेवर ब्यूटीशियन हैं। प्रिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह बात साझा की है। यह घटना 11 दिसंबर को हुई थी। पुलिस ने आरोपी अश्वजीत और दो अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत कासरवडवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने कहा कि इस घटना में पीड़िता प्रिया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही हैं. उनका दाहिना पैर टूट गया, वहीं पेट, पीठ और बांहों पर भी काफी चोट लगी है. कासरवडावली पुलिस ने सोमवार को प्रिया की शिकायत के आधार पर अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 504 (किसी को उकसाने के लिए जानबूझकर उसका अपमान करना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि शुक्रवार तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

यह है आरोप
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया ने पोस्ट में लिखा है, 'मुझे न्याय चाहिए। दोषी अश्वजीत अनिल कुमार गायकवाड़, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ का बेटा है।' उसने अपने पोस्ट में अश्वजीत के दोस्तों, रोमिल पाटील, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के, जो सभी ठाणे निवासी हैं, के अलावा अपने प्रेमी के ड्राइवर-सह-अंगरक्षक, शिवा का भी नाम लिया। प्रिया ने लिखा है, 'मेरे प्रेमी ने मुझ पर अपनी कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया।'

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्रेमी अश्वजीत ने मुझे फोन करके एक फैमिली कार्यक्रम में बुलाया। वहां उसके कुछ दोस्त भी मौजूद थे। मेरे पहुंचने वह अजीब सा व्यवहार करने लगा। इस पर मैंने अश्वजीत से अच्छी तरह पेश आने और अकेले में बात करने के लिए पूछा, लेकिन वह और बदतमीजी करने लगा।'

प्रिया ने आगे बताया कि वह होटल से बाहर आकर विश्वजीत का इंतजार करने लगी। बाद में वह अपने दोस्तों के साथ बाहर आया। प्रिया ने कहा कि जब उसने बात करने की कोशिश की तो विश्वजीत के दोस्त ने रोक दिया और वो बुरी तरह बात करने लगा। 

उन्होंने कहा, 'मैंने जब विश्वजीत को अपने दोस्त को रोकने के लिए बोला तो उसने मुझे थप्पड़ मारा। मेरा गला दबाने की कोशिश की।'