Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP : सीतापुर में सख्त पुलिस कप्तान का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी
Saturday, 16 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी लहरपुर यादवेन्द्र यादव के नेतृत्व में एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तालगांव पर पंजीकृत मुकदमा में वाछिंत चल रहे पच्चीस पच्चीस हजार रूपये के इनामिया दो शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने अपराधियो के पास से एक नाजायज तमंचा,3 खोखा कारतूस ,3 अदद जिन्दा कारतूस सहित एक बिना नंबरप्लेट की मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल बरामद किये है। सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तगणों का एक बड़ा गिरोह है, जो लूट/चोरी/हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकडे गए आरोपी थाना तालागंव में लूट के मुक़दमे में वांछित चल रहे थे। ये दोनों अपराधी शनिवार को  एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत भदफर रोड पर शारदा नहर पुल के पास मोटरसाइकिल से जा रहे थे जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया, तो व्यक्तियों ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जिसमे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान दोनों अभियुक्त घायल हो गये, जिन्हे तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।