Tv 24 Network: Best News Channel in India
Raghav Chaddha : अरविंद केजरीवाल ने राघव चड्ढा को दी बड़ी जिम्मेदारी
Saturday, 16 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : राघव चड्ढा के रुतबे से हर कोई वाकिफ है। उन्हें हर कोई जनता है। आपको बात दे की समय-समय पर वे पार्टी के बड़े निर्णयों में शामिल रहे हैं। यहां तक कि पंजाब में उन्हें सुपर सीएम के तौर पर भी देखा जाता है। वे भगवंत मान के बराबर की हैसियत रखने के लिए जाने जाते हैं। यहां तक कि कई बार एक्सपर्ट्स यह भी कहते नजर आते हैं कि राघव चड्ढा ही आम आदमी पार्टी के भविष्य हैं. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ी जिम्मेदारी उनके हवाले कर दी है। बता दें कि चड्ढा को 11 अगस्त 2023 को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था और वो 115 दिन का निलंबन रद्द होने के बाद शीतकालीन सत्र में शामिल हुए हैं। 

दोबारा सदन में जाकर देश की आम जनता की आवाज उठाएंगे : राघव चड्ढा

बीते सोमवार को जब वह राज्यसभा पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था, दोबारा सदन में जाकर देश की आम जनता की आवाज उठाएंगे। बीते 115 दिनों तक संसद के अंदर जाकर देश की आम जनता की आवाज नहीं उठा सका, जनता के हक का सवाल सरकार से नहीं पूछ सका और देश की जनता सरकार से जो जवाब चाहती थी, वो जवाब नहीं ला सका। मुझे खुशी है कि 115 दिन बाद ही सही, मेरा निलंबन आज समाप्त हो गया। निलंबन के दौरान देश के लोगों का आशीर्वाद और दुआएं मिलीं। लोगों ने मुझे फोन, ईमेल और संदेश भेजकर मुझे बहुत प्यार, आशीर्वाद दिया, मुझे डटे रहने, लड़ाई लड़ने और इन लोगों से मुकाबला करने की हिम्मत दी।