Tv 24 Network: Best News Channel in India
Kalyaan : हमने हथियार जरूर फेंके है लेकिन चलाना नहीं भूले - महेश गायकवाड
Saturday, 16 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : शनिवार को कृषि उतपन्न बाजार समिति के प्रांगण में जय हिंद कल्याण फूल मार्केट व्यापारी संगठन का उदघाटन करने के पश्चात शिवसेना के कल्याण पूर्व शहर प्रमुख महेश गायकवाड ने कहा कि गरीब फूल वालों से जबरन हफ्ता वसूली एवं गुंडागर्दी करने वालों को उनकी करतूतों का परिणाम भोगना पड़ेगा। मेहनत नहीं करने वाले लोग गरीबों को सताते हैं, गुंडागर्दी करते हैं, लेकिन जिस स्कूल में तुम पढ़ते हो हम उसके हेड मास्टर हैं। गायकवाड ने वसूली करने वाले लोगों को चेतावनी भरे लफ़्ज़ों में सचेत किया कि हमने हथियार फेंक दिए हैं, लेकिन चलाना नहीं भूले है। बतादें कि एपीएमसी मार्केट में फूल के व्यापारियों ने नई संगठन की स्थापना की है। संगठन और उसके कार्यालय का उदघाटन शिवसेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड के हाथों और बाजार समिति के संचालक मयूर पाटील की उपस्थिति में किया गया।

बताया जाता है कि मार्केट में फूल का व्यापार करने वाले दुकानदार प्रशासन को हर महीना किराया दे रहे हैं, लेकिन उनका आरोप है कि कुछ लोग गुंडागर्दी करते हुए जबरन उनसे हफ्ता वसूली कर रहे हैं। हफ्ता नहीं देने पर फूल विक्रेताओं को धमकियां दी जा रही है। विक्रेताओं का भी यह कहना है कि बाजार समिति में उन गुंडों के साथ मिली हुई है। इन सब को रोकने के लिए विक्रेताओं ने जय हिंद कल्याण फूल मार्केट व्यापारी संगठन की स्थापना की है, जिसका उदघाटन महेश गायकवाड़ के हाथों किया गया। इस मौके पर पूर्व नगरसेवक मयूर पाटील, शैलेश तिवारी, संगठन के अध्यक्ष रामाश्रय राजभर उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष ब्रजकुमार शाह, सचिव नितेश पारखे, खजिन्दार रमेश फूलोरे, सरचिटणीस सनी सिंह, प्रभु कॉडर, कुसुम कजैकर, इमरान मोमिन आदि संगठन से जुड़े फूल विक्रेता मौजूद थे।