Tv 24 Network: Best News Channel in India
Auraiya : गोविंद नगर वासियों ने फूंका अध्यक्ष का पुतला
Saturday, 16 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : औरैया से गंदगी की समस्या से जूझ रहे गोविंद नगर के लोगों ने रविवार की सुबह एकत्रित होकर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष का पुतला फूंका। उनका आरोप है की यहां पर समय से सफाई नहीं होती है। हाल ही में एक सीवर टैंक साफ किया गया जिसकी गंदगी टैंक चालक द्वारा सड़क पर फैलाई गई। यही नहीं गेट के समीप ही उसे गंदगी को गिरा दिया गया जिससे पूरे मोहल्ले में बदबू फैल गई। इसके लिए नगर पालिका के सुपरवाइजर को भी बोला गया पर उसने भी उनकी कोई बात नहीं सुनी।