Tv 24 Network: Best News Channel in India
Auraiya : यातायात विभाग ने आटो एवं ई रिक्शा चालकों को दिए टिप्स
Saturday, 16 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : औरैया शहर के देवकली चौराहे पर स्थित यातायात पुलिस चौकी पर यातायात प्रभारी के द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी ने उनको नसीहत दी कि वह लोग निर्धारित गति एवं सीटों के अनुसार ही सवारियों को ऑटो एवं ई-रिक्शा में बैठाएं। जिससे की दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से कोई जोखिम नहीं रहता है। कहा कि यदि आप नियमों की अनदेखी करेंगे तो दुर्घटनाएं अवश्य होगी।