Tv 24 Network: Best News Channel in India
Covid : केरल में कोविड के सब वैरिएंट JN.1 मिलने से बढ़ा खतरा
Saturday, 16 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : केरल के कुछ इलाकों में कोविड का सब वैरिएंट जेएन.1 मिलने के बाद खतरा बढ़ गया है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। अस्पतालों में मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बीते दिनों एक 79 वर्षीय महिला में कोविड का नया वैरिएंट पाया गया था। भारत में SARS-CoV-2 और INSACOG को कोविड-19 वेरिएंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। INSACOG प्रमुख एन.के. अरोड़ा एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, इस वेरिएंट को अलग कर नवंबर में रिपोर्ट कर दिया गया है। यह BA.2.86 सब वैरिएंट है। JN.1 के कुछ मामले सामने आए हैं। इसपर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अभी तक अस्पताल में भर्ती होने या किसी मरीज के गंभीर होने की सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि JN.1 का पहला केस इसी वर्ष सितंबर माह में अमेरिका पाया गया था। नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष राजीव जयदेवन ने बताया कि सात महीने के बाद भारत में मामले बढ़ने लगे हैं। केरल में कई लोगों को कोविड होनी की खबर आ रही है। हालांकि अभी गंभीर स्थिति नहीं है।