Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ayodhya : जल्‍द बनेगी भव्‍य मस्जिद, इस वजह से रुका था काम
Sunday, 17 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : 2024 से इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद का निर्माण शुरू हो सकता है। बता दे की, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष हाजी अराफात शेख को मस्जिद की निर्माण समिति का प्रमुख बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक़, मस्जिद निर्माण के लिए धन जुटाने की कवायद चल रही है। फरवरी से विभिन्न राज्यों में इसके लिए प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। ट्रस्ट का कहना है कि मस्जिद निर्माण में देरी डिजाइन में बदलाव की वजह से हुई है। 

अपने ट्रस्ट का सलाहकार भी बनाया : जफर फारूकी
जफर फारूकी ने कहा कि हाजी अराफात शेख को मस्जिद विकास समिति का अध्यक्ष नामित करने का मुख्य उद्देश्य मस्जिद के निर्माण को गंभीरता से पूरा करना है। हमने उन्हें अपने ट्रस्ट का सलाहकार भी बनाया है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद के एवज में बनने वाली मस्जिद का नाम 'मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद' रखा गया है। उम्मीद है कि अगले साल मई में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने मस्जिद का नए सिरे से डिजाइन तैयार कराया है और अब यह मस्जिद 15 हजार वर्ग फुट के बजाय करीब 40 हजार वर्ग फुट में बनाई जाएगी।

अस्पताल, सामुदायिक रसोई व संग्रहालय का भी होगा निर्माण
अतहर हुसैन ने बताया कि मस्जिद की डिजाइन में बदलाव किया गया है। मस्जिद अब 15 हजार वर्ग फीट के बजाय 40 हजार वर्ग फीट में बनाई जाएगी। फरवरी से राज्यों में प्रभारी नियुक्त कर धन जुटाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। मस्जिद के अलावा हम सामुदायिक अस्पताल, सामुदायिक रसोई, संग्रहालय का भी निर्माण करेंगे।