Lucknow Desk : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा अभिनेत्री तनुजा की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के जूहू में स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे की उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। खबरों की मानें तो उनको आज शाम तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
हिंदी और बंगाली फिल्में भी कीं
तनुजा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। तनुजा के माता पिता भी स्टार थे। वह गुजरे जमाने के स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं। तनुजा नूतन की बहन, काजोल और तनिषा मुखर्जी की मां हैं। उन्होंने शोमू मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों अलग रहने लगे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी शोमू मुखर्जी को तलाक नहीं दिया था।
उम्र संबधी बीमारी के चलते कराया गया भर्ती
अभिनेत्री से जुड़ी करीबी सूत्रों के अनुसार, तनुजा को सांस लेने में समस्या होने लगी थी। वे अभी डॉक्टरों की देखरेख में आईसीयू में भर्ती हैं और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। तनुजा की बीमारी की खबर सामने आने के बाद प्रशंसक उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। बता दें कि अभिनेत्री तनुजा ने 16 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था।
1973 में रचाई शादी
तनुजा ने बॉलीवुड में अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत लिया। उनकी पहली फिल्म 1960 में आई छबीली थी। इसके बाद वे 1962 में 'मेमदीदी' में नजर आईं और फिर कई फिल्मों में अपने जलवे बिखेरे। 1973 में तनुजा की मुलाकात 'एक बार मुस्कुरा दो' के सेट पर सोमू मुखर्जी से हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। तनुजा की दो बेटियां- काजोल और तनीषा हैं, जो बॉलीवुड में सक्रिय हैं।