Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP News : कानपुर-लखनऊ हाईवे पर लग रहा जाम
Wednesday, 20 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : खबर उन्नाव से है जहां पर बनी कस्बे में बन रहे एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के चलते कानपुर लखनऊ हाईवे पर जगह जगह पर रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं रूट डायवर्ट होने की वजह से दही चौकी पुरवा मोड़ समेत कई जगहों पर जाम लग गया। बता दें कि वहां पर आसपास के लोगों का दावा है कि भारी वाहन फुटपाथ पर वाहन खड़ा करके दिन में ट्रैफिक पुलिस से साठ गाठ करके निकल जाते है जिससे ट्रैफिक पुलिस कर्मी मोटी कमाई कर रहे है और जाम से लगातार लोग जूझ रहे है। ट्रैफिक पुलिस केवल खानापूर्ति में रूट डायवर्ट संचालन कर रही है।