Lucknow Desk : आज से शराब महंगी हो जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार शराब कारोबार से 45,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने के लक्ष्य के साथ वर्ष 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति लागू करेगी। नई नीति में राज्य ने विदेशी शराब, बीयर, भांग और मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस 10 फीसदी बढ़ा दी है। इस दायरे में आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और बार को विशेष श्रेणी में मानते हुए लाइसेंस फीस बढ़ा दी गई है आबकारी नीति में किए गए प्रावधानों से देशी, अंग्रेजी और प्रीमियम ब्रांड की शराब और बीयर के दाम पांच से दस रुपये तक बढ़ जाएंगे। 1 अप्रैल 2025 से देशी शराब के 200 मिलीलीटर के पैकेट की कीमत 50 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो जायेगी। इस नई नीति से देशी शराब 5 अंग्रेजी 10 और बीयर के दाम 5 से 7 रुपये तक बढ़ जायेंगे इसके अलावा अंग्रेजी के लोकप्रिय ब्रांडों की कीमत भी 10 रुपये और बीयर की कीमत 5 से 7 रुपये बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं, नई नीति में देशी और अंग्रेजी शराब, बीयर की दुकानों और मॉडल शॉप के खुलने और बंद होने का समय अपरिवर्तित रखा गया है। लेकिन केवल विशेष अवसरों पर शासन की पूर्वानुमति से विक्रय का समय बढ़ाया जा सकेगा। मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर दी गई है।