Tv 24 Network: Best News Channel in India
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X नहीं कर रहा काम, लोग हुए परेशान
Wednesday, 20 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: देश में कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को लेकर शिकायत की है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X काम नहीं कर रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को देखने या पोस्ट करने की कोशिश की तो उन्हें एक एरर मैसेज दिखाई देता रहा है। इसका कारण क्या है अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है। बता दे कि भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही है। यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा है जिसमें लिखा है Welcome to X

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन होने से डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी। डाउनडिटेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म का उपयोग न कर पाने की 70,000 से अधिक रिपोर्टें हैं।

X के 33 करोड़ से ज्यादा हैं यूजर

दुनियाभर में X के करीब 33 करोड़ यूजर्स हैं। अमेरिका में 9.5 करोड़ और भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स है। हर रोज करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।

एक बार और मार्च में सर्विस डाउन हुई थी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन इससे पहले इसी साल मार्च और जुलाई में डाउन हुआ था। तब भी यूजर्स को पोस्ट देखने और पोस्ट करने में परेशानी हो रही थी। अमेरिका, यूके, जापान और भारत सहित विभिन्न देशों के यूजर्स ने आउटेज की शिकायत की थी।

यह भी पढ़े:- http://Navjot Singh Sidhu: पटना हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी राहत, रद्द की FIR