Lucknow Desk : प्रयागराज के नैनी स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम में बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों द्वारा गुरूवार की सुबह कार्यक्रम अयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। जिसको देख के सभी वृद्धाश्रम के लोगो के आँखों में आँसू आ गया छात्रों को खूब सारा आशीर्वाद देकर गले से लगाया।
प्रिंसिपल सिस्टर डॉ शमिता ने संबोधन में बोला कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि छात्रों को दादा-दादी के सम्मान को जानना और महसूस करना चाहिए।आधारशिला आश्रम के प्रबंधन को बधाई और सम्मान की वे इस महान कार्य करते हैं। आधारशिला आश्रम के प्रबंधन ने प्रिंसिपल सिस्टर शमिता और टीचिंग स्टाफ को धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम के बाद छात्रों ने सभी को कंबल दिए और उनसे आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में मोहम्मद साबिर, आनंद कुमार ,सिद्धार्थ प्यासी, पूजा मजूमदार, संगीता एक्विला मौजूद रहीं।