Lucknow Desk: दुनियाभर के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म डंकी आज रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने के बाद से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही शाहरुख खान के फैंस कॉफी खुश है। फिल्म ‘डंकी’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आई। वहीं फैंस ने अपने किंग खान की फिल्म का जबर्दस्त स्वागत किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं कई वीडियो में फैंस थिएटर्स के बाहर और अंदर नाचते हुए ‘डंकी’ का जश्न मनाते दिखे। फिल्म ‘डंकी’ रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग कर हुई। आइए जानते है?
‘डंकी’ रिलीज के पहले दिन कितना कमाएगी ?
बता दे कि 'पठान' और 'जवान' के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। आज फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसने आते ही सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर पर चढ़ गया है। वहीं कईं लोगों ने फिल्म का सोशल मीडिया पर रिव्यू भी शेयर किया है। दरअसल, ‘डंकी’ रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ की कमाई कर सकती है। इस आंकड़े में थोड़ा -बहुत बदलाव भी हो सकता है।
‘डंकी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
फिल्म रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन शाहरुख खान की पिछली दो ब्लॉकबस्ट फिल्मों पठान और जवान से कम रहेगा। इन फिल्मों को ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो पठान ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ से ओपनिंग की थी। वहीं जवान ने अपनी रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म 'सालार' भी बिगाड़ सकती है 'डंकी' का खेल
गौरतलब है कि 'डंकी' को दर्शकों का बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला रहा है। इसी क्रम में कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज होगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार्स की फिल्मों का बड़ा क्लैश है। कहा जा रहा है कि प्रभास की फिल्म शाहरुख खान की डंकी का खेल बिगाड़ सकती है। सालार ने अपनी एडवांस बुकिंग में ही 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अब ऐसे में ओपनिंग डे पर प्रभास की फिल्म के बंपर कलेक्शन की उम्मीद है। अब देखना ये होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन सी सबसे आगे निकलेगी।
यह भी पढ़े:- http://Hazratganj : हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन