Tv 24 Network: Best News Channel in India
Azamgarh : विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन वैन पहुँची ग्रामसभा छतरपुर खुशहाल
Wednesday, 20 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ के ग्रामसभा छतरपुर खुशहाल में विकसित भारत यात्रा पहुंची, चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए प्रदेश एव केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सम्बंधित विभागों के द्वारा दिया गया। एडीओ पंचायत सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि- इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन लोगो में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ रही है। ग्रामसभा छतरपुर खुशहाल में वैन का स्वागत करते हुए ग्राम प्रधान राजनरायन यादव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प  सभी योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना , किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान मौके पर डॉ दूधनाथ यादव, श्यामराज यादव, त्रिलोकी यादव, जयप्रकाश यादव, त्रिभुवन यादव, प्रेम चंद कुमार, गोविंद कुमार, कमलेश्वर नरायन यादव, विशाल गुप्ता, मोनू यादव, अभिषेक यादव, नीतीश यादव, घनश्याम श्रीवास्तव, लालमुनि गोंड़, शुभम यादव आदि लोग मौजूद रहे।