Tv 24 Network: Best News Channel in India
Auraiya : 15 फिट अजगर निकलने से दहशत, जंगल में छोड़े गए पकडे गए अजगर
Thursday, 21 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : औरैया जिले में दो अजगरों के मिलने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग की टीम को सूचना दी गई जिसकी जानकारी होते ही सपेरों द्वारा अजगरों को पकड़ा गया। दरअसल औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सेउपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने दो विशालकाय अजगरों को देखा। अजगरों के मिलने के बाद ग्रामीणों में खबर आग की तरह फ़ैल गई जिसकी तत्काल ही सूचना सपेरों को दी गई। वही पुलिस एवं वन विभाग की टीम को जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कर विशाल काय दोनो अजगरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा। पकडे गए 15 फ़ीट के ये दोनों अजगर नर और मादा बताए जा रहे। जिन्हे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।