Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi : सांसदो के निलंबन को लेकर लखनऊ में कांग्रेस सपा का संयुक्त प्रर्दशन
Thursday, 21 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : नई दिल्ली में सांसदो के निलंबन को लेकर आज लखनऊ में सपा और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से धरना प्रर्दशन किया इस प्रर्दशन में कांग्रेस एवं सपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रर्दशन के माध्यम से सांसदो के निलंबन का विरोध जताया। आपको बता दें की लोकसभा में जो हमला हुआ था इस विषय को लेकर विपक्षी सांसदो के द्वारा जो सवाल खडे़ किये जा रहे थे और संसद की सुरक्षा को लेकर निरंतर सदन के अंदर हंगामा कर रहे थे। इसी बात को लेकर विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोश है और अपने इस प्रर्दशन के माध्यम से निलंबन जल्द से जल्द वापस लेने की मांग कर रहे है।