Tv 24 Network Best News Channel in India
Unnao : सीओ ने हाईवे पर किए वाहनों के चालान, फिर भी हाईवे जाम
Thursday, 21 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : बनी कस्बे में बन रहे एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के चलते कानपुर लखनऊ हाईवे पर  जगह जगह पर रूट डायवर्ट किया गया है इसीलिए  दही चौकी पुरवा मोड़ पर रूट डायवर्ट है। जिसके चलते प्रतिदिन देर रात से जाम लग जाता  है। बुधवार शाम सीओ ने रूट डायवर्ट चेक किया था जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी को दिशा निर्देश भी दिया था की जाम न लगे और एक दर्जन वाहनों के चालान भी किया था जिसके बाद भी बुधवार देर रात जाम लगा और और अगले दिन सुबह जाम सामान्य हो सका।

बुधवार देर रात दही चौकी में लम्बा जाम लगा हुआ था । कानपुर से लगातार भारी वाहन आने से वाहनों की संख्या में बडोतरी के चलते दही चौकी पुरवा मोड़ पर एक साथ जल्दी निकलने के चक्कर में हाईवे पर जाम लग जाता जबकि ट्रैफिक पुलिस का दावा है की जब पीछे रूट डायवर्ट है तो इतने ज्यादा संख्या में वाहन आ क्यों रहे है। लेकिन जबकि चर्चा है कि भारी वाहन फुटपाथ पर वाहन खड़ा करके रात में ट्रैफिक पुलिस से साठ गाठ करके निकल जाते है जिससे ट्रैफिक पुलिस कर्मी मोटी कमाई कर रहे है।

जबकि जाम से लगातार लोग जूझ रहे है। जिसके बाद सीओ रूट डायवर्ट का पर जाकर करीब एक दर्जन वाहनों का चालान किया था और ट्रैफिक पुलिस कर्मी को जाम न लगने का निर्देश दिया था। लेकिन हालत उससे अलग है बुधवार देर रात जाम लगना शुरू हुआ और अगले दिन सुबह सामान्य हो सका जाम। लेकिन लोगो को जाम से छुटकारा नही मिल पा रहा है। अधिकारी केवल कार्यवाही कहने तक ही सीमित हो गए है।