Tv 24 Network: Best News Channel in India
Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने किया प्रेस कॉफ्रेंस, जानें बर्खास्तगी पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?
Saturday, 23 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस कर तमाम सवालों का जवाब दिए है। गोंडा में रेललिंग चैंपियनशिप कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर फेडरेशन के लोगों ने हाथ खड़ा कर दिया कि हम इसे नहीं चला सकते है। बच्चों का भविष्य खराब नहीं हो इसलिए इस टूर्नामेंट को नंदनीनगर में कराने का फैसला किया गया था। चार दिनों में टुर्नामेंट कराना था। देश के 25 के 25 फेडरेशन ने अपने हाथ खड़े कर दिए और 31 दिसंबर तक फेडरेशन कराना है।

बृजभूषण ने आगे कहा कि हमारे पास नंदनीनगर में सारा इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसलिए सभी फेडरेशनों ने इस पर अपनी सहमति दी। मैं अभी भी सरकार से आग्रह करता हूं कि वो इस टूर्नामेंट को अपनी देखरेख में करें। मैंने 12 साल कैसा काम किया उसका भी जांच करा ले। मैं कुश्ती से संयास ले चुका हूं। अब ये चुने हुए लोग अपना फैसला लेंगे। मेरा लोकसभा चुनाव आ रहा है। मुझे उसकी तैयारी करनी है।

घर के बाहर लगाए पोस्टर पर बृजभूषण ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं मैं कभी भी किसी से मिल सकता हूं। नड्डा जी  हमारे नेता है उनसे हम मिलते रहेंगे। लेकिन पहलवानों के संबंध में कुछ बात नहीं हुई है। मुझे लगा कि इस पोस्टर  (दबदबा है, दबदबा रहेगा) में अहंकार बू आ रही है इसलिए मैंने पोस्टर को हटा दिया।

बृजभूषण शरण सिंह ने नई फेडरेशन को लेकर कहा कि मैंने आपको बता दिया कि मैं 21 दिसंबर को ही कुश्ती से अपना नाता तोड़ चुका हूं। लोकतांत्रिक तरीके से ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी पर सरकार के आदेश से नई बॉडी का चुनाव हुआ है। अब क्या करना है, क्या नहीं, ये नई बॉडी को तय करना होगा।मैं नए पदाधिकारियों से चाहूंगा कि वो अपने ऑफिस का चुनाव कर लें। संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं क्षत्रिय हैं, दोनों में दोस्ती तो हो सकती है।

अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मैं बलरामपुर, गोंडा और कैसरगंज से चुनाव जीत चुका हूं। कैसरगंज में मेरा घर है। इसलिए मेरी इच्छा है कि मैं अपने घर से चुनाव लड़ू, बाकि पार्टी तय करेगी।

बता दे कि भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह कल यानी 23 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या की सीमा पर पहुंचते ही जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। उसके बाद अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञान दास से मिलने उनके आश्रम पहुंचे। उनके साथ भाजपा से कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह भी थे। उन्होंने महंत ज्ञान दास से आशीर्वाद लिया। संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास और पहलवान बलराम दास ने संजय सिंह और बृजभूषण सिंह का स्वागत किया।

यह भी पढ़े:- http://WFI President Suspend: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द