Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP Politics : शिवपाल यादव और केशव मौर्य के बीच राजनीतिक संग्राम, सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तकरार
Sunday, 24 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : वैसे तो मौसम सर्दी का है लेकिन यूपी में सियासी गर्मी उफान पर है.आए दिन नेता अपने बयानों से सियासी तापमान बढ़ाते रहते है। ताजा मामला यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और सपा के महासचिव शिवपाल यादव से जुड़ा हुआ है। 

हुआ कुछ यूँ की केशव मौर्या ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज करते हुए एक पोस्ट लिखा है.अब इसी पोस्ट पर अखिलेश के चाचा ने तगड़ा पलटवार किया है। केशव मौर्या ने लिखा था,”जिस दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन सिंह यादव जी ने शपथ लिया है सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी का PDA के सदस्य बहुत उखड़े उखड़े हैं। सैफई हवाई अड्डा बन सकता है तो बंदायू में क्यों नहीं। 

वहीं इस कटाक्ष के बदले में अब केशव मौर्या को अखिलेश के चाचा शिवपाल ने तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ” हम समाजवादी लोग तो चाहते हैं कि आप उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हवाई अड्डा बनवा दें, लेकिन इसके पहले आप कौशांबी में एक हवाई पट्टी भी बना दें, अगर आपकी सरकार में सुनी जा रही है तो? वैसे भी पूरे प्रदेश में सड़क पर चलते हुए ‘ हवाई ‘ सफर का अहसास तो हो ही रहा है।