TV Network 24 : Best News Channel in India
Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सुरक्षा के इंतजाम, जानें स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने क्या कहा?
Sunday, 24 Dec 2023 17:00 pm
TV Network 24 : Best News Channel in India

TV Network 24 : Best News Channel in India

 Lucknow Desk: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान किए जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था पूरा ध्यान दिया गया है। राम मंदिर के उद्घाटन यानी 22 जनवरी को लेकर सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जा रहा है। यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सुरक्षा को लेकर बयान दिया है।

स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने कहा, "22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अतिथियों के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह एक महत्वपूर्ण दिन होगा। उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानवीय सहायता के साथ-साथ तकनीकी सहायता भी ली जाएगी।

दरअसल, भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हैं। दीपोत्सव की तरह प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने की योजना तैयार की गई है।

बता दे कि अयोध्या में जिस तरह दीपोत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर को सजाया गया था, उसी प्रकार भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय अयोध्या में तमाम मठ मंदिरों को भी सजाया जाएगा और रामलला के मंदिर को विशेष फूलों से सजाया जाएगा।

यह भी पढ़े:- http://Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर LDA का बड़ा एक्शन, जानें क्या है मामला