Lucknow Desk : उन्नाव में 25 दिसंबर को हिन्दू जागरण मंच व नर सेवा नारायण सेवा द्वारा पिछले वर्षों की भांति ही संस्थापक विमल द्विवेदी की अगुवाई में भव्य तुलसी पूजन यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ पूज्य संतों व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक व संस्थापक विमल द्विवेदी ने प्रभु श्री राम का पूजन अर्चन कर आरती की गई। इस दौरान श्री राम मंदिर का माडल व 15 फीट ऊंची श्री राम मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही पूरा शहर भगवा ध्वक्षजों से मंच के कार्यकर्ताओं ने पाट दिया। यात्रा में दर्जन भर दंडी सन्यासी विमल दिवेदी के साथ चल रहे थे।
खाटू श्याम जी सहित सैकड़ो भव्य झांकियों ने यात्रा को पूरी भव्यता प्रदान की,जयश्रीराम हर हर महादेव के जय घोषों के साथ ही यात्रा का नेतृत्व सुसज्जित घोड़ो का दल व आर्मी बैंड आगे-2 कर रहे थे। इस दौरान आमजनमानस में 51000 तुलसी के पौधों का निशुल्क वितरण करने का उपक्रम पिछले एक माह से जारी है जो रामलीला मैदान से लेकर आज यात्रा मार्ग में भी हिन्दू जागरण मंच द्वारा किया गया।
लोगों ने रुक रुककर तुलसी के पौधे प्राप्त किये। कार्यकर्ता पिछले एक माह से जनसंपर्क के साथ तुलसी के पौधे देकर यात्रा में लोगों को आमंत्रित कर रहे थे। ज्ञात हो दोनों भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी व मदन मोहन मालवीय जिनका जन्मदिन भी आंग्ल तिथि अनुसार 25 दिसंबर होता है उनके साथ अयोध्या आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों को भी अपनी विनम्र श्रद्धांजलि विमल द्विवेदी ने दी।