Tv 24 Network: Best News Channel in India
Pilibhit News: पीलीभीत के अटकोना गांव में घुसा बाघ, 10 घंटे तक दीवार पर बैठा रहा
Monday, 25 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बाघ के आंतक की खबर सामने आई है। दरअसल, अटकोना गांव में एक बाघ घुस गया जिसके बाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई। बीते सोमवार रात जंगल से निकला बाघ एक किसान के घर की दीवार पर बैठ गया। कई घंटे से यह बाघ दीवार पर ही डेरा जमाए बैठा रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कहां का है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव का बताया जा रहा है। किसान शिंदू सिंह के घर में बीती रात करीब 2:00 बजे एक बाघ आ गया। बाघ ने घर की दीवार पर डेरा जमा बैठ गया। जिसके बाद आसपास मौजूद आवारा कुत्तों की आवाज सुनकर जब लोग सोकर उठे और घर के आस-पास टोर्च की रोशनी से देखा तो बाघ देखकर उनके होश उड़ गए थे। वहीं गांव के बीच बाघ को देखने के लिए रात में ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों टॉर्च की रोशनी से बाघ को देखने की कोशिश करते रहे लेकिन बाघ दीवार से नीचे उतरा नहीं।

6 घंटे से गांव में दहशत बरकरार

मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन बाघ की दहशत पूरे गांव में रही। वहीं मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ वन विभाग की टीम मौजूद रही। इसके साथ ही ग्रामीण बाघ को देखने के लिए भारी संख्या में एकत्र हुए थे।

जान जोखिम में डालकर आखिरकार वन विभाग ने बाघ को दबोच लिया। इस दौरान बाघ ने कई बार वन विभाग की टीम पर हमला करने की भी कोशिश की। वन विभाग की टीम ने बाघ को कब्जे में ले लिया है।  अब डॉक्टर से उसका मेडिकल परीक्षण करा कर उसे जंगल में छोड़ दिया।