Tv 24 Network: Best News Channel in India
Shajapur : सलसलाई थाना क्षेत्र के युवक की हत्या, लापरवाही बरतने पर एएसआई निलंबित
Tuesday, 26 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : शाजापुर जिले के मंगलाज निवासी सुनील पाटीदार की बीते दिनों शाजापुर हाईवे स्थित ढाबे से  लाश मिलने के मामले में समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है और इसीके चलते उन्होने रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई किए जाने की मांग की। मंगलवार को पाटीदार समाज के लोग धोबी चौराहा पर एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्र्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि सलसलाई थाना क्षेत्र के मंगलाज निवासी सुनील पाटीदार की शाजापुर-लखमनखेड़ी बायपास पर आरोपियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। ज्ञापन में आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई। साथ ही आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की गई। वही आपको बता दे की सलसलाई थाने पर पदस्थ एएसआई गोविंद सिंह भूसरिया के द्वारा युवक की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने उन्हें निलंबित कर दिया।