Tv 24 Network: Best News Channel in India
Amit Shah : 17 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की नजर, जानिए पूरा कार्यक्रम
Wednesday, 27 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद दौरे पर रहेंगे। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।  हालिया विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह का यह पहला तेलंगाना दौरा है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा लेकिन पार्टी दक्षिण के इस राज्य में पहले से बेहतर करने में सफल रही और पार्टी ने आठ विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की। जिसमें भाजपा को ‘‘निराशाजनक’’ परिणाम मिले। भाजपा के सूत्रों ने कहा, ‘‘अमित शाह श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह राज्य भर से आए पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।

कई नेताओं ने जानकारी दी 
बता दे की अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा से जुड़े नेताओं ने बताया कि 'अमित शाह अपने हैदराबाद दौरे के दौरान श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह पूरे राज्य के पार्टी नेताओं की एक बैठक करेंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।' साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर भी चर्चा होगी। आज होने वाली बैठक में अमित शाह के अलावा पार्टी के महासचिव तरुण चुग, बंदी संजय कुमार और सुनील बंसल के साथ ही पार्टी के मंडल अध्यक्ष भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद में होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव तक पार्टी अगले 90 दिनों के लिए पूरी योजना बनाएगी। 

मिली थी 8 सीटें
बता दें कि अभी हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ आठ सीटों से संतोष करना पड़ा। जबकि कांग्रेस ने 64 सीटें जीतकर पहली बार राज्य में सरकार बना ली है। बीआरएस को 39 सीटें मिली हैं। ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ रही है।

हार की समीक्षा भी होगी
बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की 17 सीटों में से चार पर जीत दर्ज की थी, लेकिन हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत से उसकी उम्मीदों को धक्का लगा है।