Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bihar Politics: दिल्ली में JDU की बैठक खत्म, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल?
Wednesday, 27 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: दिल्ली में आज जेडीयू पदाधिकारियों की बैठक की गई। ये बैठक इसलिए खास हो गई क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते है। लेकिन इस बैठक के बाद जेडीयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने साफ कर दिया कि ललन सिंह अध्यक्ष हैं, पहले भी थे और आगे भी रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शुक्रवार (29 दिसंबर) राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक होगी। हालांकि, सूत्र अभी भी बता रहे हैं शुक्रवार को होने वाली बैठक में ललन सिंह का जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा हो सकता है और नीतीश कुमार इस पद की कमान संभाल सकते हैं।

बता दे कि बैठक शुरू होने से पहले एक दिलचस्प तस्वीर वायरल हुई जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए एक साथ जंतर-मंतर पर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहीं नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के बाद दोनों नेताओं ने एक साथ आने का फैसला किया। इसका उद्देश्य पार्टी में एकजुटता का संदेश देना प्रतीत होता है।

सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में सिंह के जद(यू) अध्यक्ष पद से हटने की संभावना से इनकार नहीं किया। पार्टी के एक नेता ने कहा कि नीतीश कुमार यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा जेडीयू के दोनों शीर्ष नेताओं की ओर से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले, ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा एक विमर्शखड़ा किया जा रहा है।

वहीं राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों के बीच सिंह ने कहा कि यह बैठक नियमित है और उनकी पार्टी एकजुट है। अगर मुझे इस्तीफा देना है, तो मैं मीडियाकर्मियों को बुलाऊंगा और आपसे परामर्श करूंगा कि त्याग पत्र में क्या लिखना है ताकि आप भाजपा कार्यालय जा सकें और मसौदा प्राप्त कर सके।