Lucknow Desk : आज कल पता नहीं कितने एप आ रहे है. जिनमे से कुछ ऐसे है जो खतरनाक से ख़ाली है। क्यों की आज कल fraud वाले एप भी चल गए। जिसमे सारी डिटेल्स डालने के बाद सारा डाटा गायब हो जा रहा है। इसी के चलते साल खत्म होने से पहले गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से 13 मोबाइल एप्स को हटा दिया है। इन एप्स के बारे में गूगल को एंटीवायरस बनाने वाली और सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी McAfee ने जानकारी दी थी। रिपोर्ट में कुल 25 एप्स की जानकारी दी गई है लेकिन सभी अन्य 12 एप्स गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद नहीं हैं। ये यूजर्स के फोन में APK फाइल के जरिए पहुंच रहे हैं।
Xamalicious वाले 13 मोबाइल एप्स
ये वो एप है जिन्हें गूगल प्ले ने हटा दिया है। तो आप भी सावधान रहे ऐसे एप बिल्कुलन उसे करे। जिनके बारे में आपको न पता हो।