Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ram Mandir : कौशांबी डिपो पर 20 बस हुई तैयार, कम पड़ने पर बढ़ाई जाएगी संख्या
Thursday, 28 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या धाम जाने के लिए श्रीराम भक्त तैयारी में जुट गए हैं। बता दे की यात्रियों के लिए रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी है। रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए 20 बसों को रिजर्व में रखा है। अगर लगेगा की बस कम पड़ रही है तो बसो की संख्या को बढ़ाया भी जाएगा। ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। 

20 व 21 जनवरी की बुकिंग शुरू
इन बसों में भी लोगों ने 20 व 21 जनवरी की बुकिंग शुरू कर दी है। परिवहन निगम ने यहां जाने वाले लोगों के लिए अलग से अतिरिक्त बसों का संचालन करने की योजना बना ली है। अयोध्या धाम के लिए जनरथ, पिंक व साधारण बसें चलाई जाएंगी। जरूरत पड़ने पर कौशांबी व आनंद विहार डिपो से इन बसों का संचालन रातभर किया जाएगा। लोग अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकेंगे। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगर अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए बसें आरक्षित करके रखी जाएंगी।

गोरखपुर के लिए 30 बसो का संचालन होता : केसरी नंदन चौधरी
गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि कौशांबी बस अड्डा से गोरखपुर के लिए 30 बसो का संचालन होता है। यह बसें अयोध्या के रास्ते होकर जाती हैं। इन बसों के साथ 20 अतिरिक्त बसों को रिजर्व में रखा गया है। उन्होंने बताया की अयोध्या जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अभी आनलाइन टिकट बुक नहीं हुआ है। यात्री आनलाइन सहित ऑफलाइन टिकट ले सकते है।