Tv 24 Network Best News Channel in India
New Year : आज ही निपटा लें काम, वरना हो सकती है दिक्कत
Friday, 29 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : जैसे आपको पता है की अब 2023 ख़त्म होने को बस एक दिन बचा है। वहीं नए साल की शुरुआत के साथ आयकर, बैंक लॉकर और आधार कार्ड में बदलाव से जुड़े कई नए नियम लागू हो जाएंगे। कारें महंगी हो जाएंगी। नया सिम लेने की प्रक्रिया भी बदल जाएगी। ये सब होने पर डायरेक्ट आपके पॉकेट पर असर होगा।   इससे बचने के लिए 31 दिसंबर तक इन कामों को जरूर खत्म कर ले। 

लॉकर: संशोधित नियमों पर दस्तखत
बता दें की रिवाइज्ड बैंक लॉकर समझौते पर दस्तखत करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर बची है। वहीं लॉकरधारक अगर दस्तखत नहीं करते हैं तो लॉकर बंद हो जाएगा। आरबीआई ने 8 अगस्त 202 को इसके लिए नए निर्देश जारी किए थे।

आधार कार्ड भी सही कर लें 
आपको बता दें की 31 दिसंबर तक बिना किसी पैसे के आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं। वहीं अगर 31 दिसंबर तक नहीं हुआ। तो आपको एक जनवरी, 2024 से इसके लिए 50 रुपये का चुकाने पड़ेंगे। 

बढ़ जाएंगे कारों के पैसे 
वहीं अगर आप कार ख़रीदने की सोच रहे है तो जल्द खरीद ले। वहीं फिर मारुति सुजुकी, ह्यूंडई, मर्सिडीज और ऑडी समेत कई कंपनियों ने महंगाई का हलावा देकर एक जनवरी से कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।

आसान भाषा में देनी होगी जानकारी
बीमा कंपनियों को एक जनवरी से पॉलिसीधारकों को पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं एक निर्धारित फॉर्मेट और आसान भाषा में मुहैया करानी होगी। बीमा नियामक इरडा ने शर्तों को स्पष्ट करने के लिए मौजूदा सूचनाओं को संशोधित किया है।