Lucknow Desk : शाजापुर जिले के सलसलाई में 31 दिसंबर को भील भिलाला आदिवासी युवा संगठन के प्रदेश स्तरीय मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समाजजन तैयारी में जुटे हुए हैं जिसमें प्रदेश भर के आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। आदिवासी युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष गोविंद भिलाला ने बताया कि आने वाली 31 तारीख को सलसलाई में भील आदिवासी समाज का मिलन समारोह रखा गया है। जिसमें प्रदेश भर के समाजजन उपस्थित होंगे। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम व जिला अध्यक्ष सुनील भिलाला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।