Tv 24 Network: Best News Channel in India
Smriti Irani : अध्यापक की शिकयत पर स्मृति ईरानी ने अधिकारी को जमकर सुनाया
Friday, 29 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : अपने लोकसभा क्षेत्र पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के दौरे पर हैं। बता दें की शुक्रवार को जब वह जनता से मिल रहीं थी उनसे बातचीत कर रही थी तब   एक सेवानिवृत्त स्कूल अध्यापक ने उनसे शिकायत की कि रिटायरमेंट के बाद भी उनके बचा पैसा अभी तक नहीं दिया गया है। उसकी बात सुनते ही स्मृति ईरानी वहीं पर शिक्षा अधिकारी को फोन मिला दिया और उसे खूब लताड़ा जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

स्मृति ईरानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
शिक्षा अधिकारी से बातचीत का स्मृति ईरानी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि स्मृति ईरानी ने शिक्षा अधिकारी से कहा कि 'अमेठी का हर निवासी अपनी समस्या लेकर सीधे मेरे पास आ सकता है। उन्होंने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ की सरकार भी चाहती है कि सभी अध्यापकों को उनके बकाए का भुगतान होना चाहिए, इसलिए तुरंत कार्रवाई कीजिए।

अमेठी की जनता हमारी अपनी : स्मृति ईरानी
इस दौरान राशन कार्ड, वृद्ध पेंशन व किसानों के हित के लिए अधिकारियों को निर्देशित करके हुए कहा कि अमेठी की जनता हमारी अपनी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रामदयपुर से निकलकर केंद्रीय मंत्री मुंशीगंज पहुंची जहां रुककर उन्होंने एक चाय की दुकान पर चाय पी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी के सांसद रहे, लेकिन उन्होंने यहां पर विकास का किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया है. सिर्फ कागजी कार्रवाई की गई थी।

रिटायर्ड शिक्षकों का आरोप

बता दें की रिटायर्ड शिक्षकों का आरोप था कि मार्च 2022 का वेतन उनको नहीं मिला। इसके लिए वो कई महीनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। वो जब भी ऑफिस जाते हैं तो जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस में नहीं रहती हैं।