Tv 24 Network: Best News Channel in India
Shajapur : आदिवासी जयस संगठन का मिलन समारोह संपन्न, जयस के नए पदाधिकारी को दिए गए नियुक्ति पत्र
Sunday, 31 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : शाजापुर जिले के सलसलाई में आदिवासी जयस संगठन का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जयस संगठन के प्रवक्ता मिथिलेश खराड़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही कार्यक्रम में रामेश्वर मंडलोई जयस आगर ,जिला अध्यक्ष कैलाश भिलाला,राजगढ़ जिला अध्यक्ष सुनील भिलाला सहित अन्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में जयस के नए पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिया गया वही जयस आदिवासी संगठन के द्वारा नगर में बाइक रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्तर पर पहुंची जहां पर कार्यक्रम का अतिथि द्वारा संबोधन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जयस आदिवासी युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।