Tv 24 Network: Best News Channel in India
Mathura : श्री राधा-कृष्ण के आदेश से खुला मथुरा में सैनिक स्कूल
Monday, 01 Jan 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : खबर मथुरा से है जहाँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद मथुरा में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में सम्मिलित होते हुए ‘समविद् गुरुकुलम’ गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साल के पहले दिन साधु संतों का आशीर्वाद मिलना बड़े सौभाग्य की बात है।

राम मंदिर आंदोलन में दीदी मां साध्वी रितंभरा का अहम योगदान था।हमारे देश के ऋषियों ने पूरी धरा पर रहने वाले समाज को परिवार माना है और जिस क्षेत्र में कान्हा रहते हैं वहां तो दिव्यता रहेगी ही रहेगी। यह सैन्य स्कूल मैंने नहीं राधा- कृष्ण के आदेश से खुला है। इसलिए दीदी मां से अनुरोध है कि जो स्वामी परमानंद ने आदेश दिया है उसको अवश्य पूरा करें।