Tv 24 Network: Best News Channel in India
Mainpuri : ट्रक ड्राइवरों और मैनपुरी पुलिस के बीच पत्थर बाजी
Monday, 01 Jan 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : मैनपुरी के  थाना करहल क्षेत्रांतर्गत करहल-सैफई बाईपास पर ट्रक ड्राइवरों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि 15-20 ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया था जिस पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर के जाम खुलवाने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालको ने एक्सप्रेस वे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जिससे एक्सप्रेस वे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।पुलिस ने तत्काल सख्त कार्यवाई करते हुए ट्रक चालकों को भगाया। गनीमत यह रही कि दोनों पक्षों में किसी को भी कोई चोट नहीं आई।