Tv 24 Network: Best News Channel in India
Jitan Sahani Murder Case: जानें जीतन सहनी मर्डर केस में अभी तक पुलिस को क्या सुराग मिला?
Tuesday, 16 Jul 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Jitan Sahani Murder Case: विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP के संरक्षक मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के केस में बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने जानकारी देत हुए कहा गया है कि जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया है कि रात 10.30 बजे से 11.00 बजे के बीच 4 लोग घर में एंट्री किए हैं। ये चारों लोग घर में कुछ देर रहने के बाद बाहर निकल गए। इन चारों लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। इन्हें डिटेन करके मामले में भी पूछताछ की जा रही है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये चार लोग कौन है? जिसकी जानकारी अभी तक पुलिस ने नहीं दी है।

दरअसल, दरभंगा पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर जारी विज्ञप्ति में कहा है कि मामले में डिटेन किए गए लोगों के मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, जीतन सहनी के साथ लेन-देन और देर रात घर आने के कारणों के साथ कई सवालों पर पूछताछ की गई। इसके साथ ही अन्य लोगों से भी पुलिस डिटेन किए गए लोगों के बारे में जानकारी जुटा है।

पुलिस ने बताया है कि जीतन सहनी से डिटेन किए गए लोगों में से 2 लोगों ने ब्याज पर पैसा उधार लिया हुआ था। इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी जीतन सहनी के पास लोन की सिक्योरिटी के रूप में रखी हुई थी, जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग जीतन सहनी के घर गए थे। पुलिस ने कहा है कि डिटेन किए गए चार लोगों में से दो के साथ जीतन सहनी की दो दिन पहले कहासुनी भी हुई थी, जिसमें दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी मिली थी।

जीतन सहनी केस में पुलिस की जांच को दो दिन हो गए। लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब देखना ये है कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझाती है। अगर ये मामला सुलझता है तो आखिर किस वजह से हत्या की गई।

यह भी पढ़ें:- Daily Horoscope: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत