Tv 24 Network: Best News Channel in India
Instagram Tricks: इंस्टाग्राम यूजरों की खुशी हुई दोगुनी, अब चुटकियों में बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स
Tuesday, 16 Jul 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Instagram Tricks: टिक टॉक के बाद अगर सबसे ज्यादा रिल्स देखी जाती है, तो वो इंस्टाग्राम ऐप है। इंस्टाग्राम पर रिल्स देखने के साथ- साथ ही इस ऐप से वीडियो भी बनाना लोगों को कॉफी पसंद है। इस ऐप पर लोग अपने अच्छे फॉलोअर्स बना लेते है। वहीं इस ऐप ने अब अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए मेटा स्वामित्व कंपनी इंस्टाग्राम तरह-तरह के फीचर्स को जारी करती रहती है। अपने रील्स बनाने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने एक या दो नहीं बल्कि एक साथ कई सारे ऑडियो ट्रैक्स को जोड़ने की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है।

इंस्टाग्राम के लाखों यूजरों के लिए एक खुश खबरी सामने आई है। अब रील्स बनाने वालों का मजा दोगुना होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि रील में 20 ट्रैक तक जोड़े जाने की सुविधा पेश की जा चुकी है। ऐसे में रील्स को एडिट करने के दौरान यूजर्स 20 ट्रैक को जोड़ सकते हैं। एडिटिंग के दौरान यूजर्स को टेक्स्ट, क्लिप, स्टिकर के अलावा ऑडियो ऑप्शन में ट्रैक को जोड़ने की भी सुविधा दी जाएगी।

क्या अपना नया ऑडियो मिक्स तैयार किया जा सकता है?

रील्स के नए फीचर के तहत यूजर्स को मल्टीपल ट्रैक्स को जोड़ने का ऑप्शन दिया जा रहा, ऐसे में आप अपनी यूनिक ऑडियो के अलावा एक से ज्यादा या फिर 20 ट्रैक्स को जोड़कर एक नया ऑडियो मिक्स भी तैयार कर सकते हैं। इंस्टाग्राम का ये नया फीचर रील्स क्रिएटर के लिए रील बनाने का मजा दोगुना बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Jitan Sahani Murder Case: जानें जीतन सहनी मर्डर केस में अभी तक पुलिस को क्या सुराग मिला?