Tv 24 Network: Best News Channel in India
UPSC Chairman Resign: क्या पूजा खेडकर विवाद की वजह से यूपीएससी अध्यक्ष का इस्तीफा? जानें वजह
Saturday, 20 Jul 2024 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

UPSC Chairman Resign: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे संबंधित लगातार खबरें सोशल मीडिया पर छाई है। इसी बीच लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। सोनी ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा है।

स्वीकार नहीं हुआ इस्तीफा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बता दें, मनोज सोनी के इस्तीफे का मामला IAS पूजा खेडकर से नहीं जुड़ा है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सूत्र के अनुसार, उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है।

सोनी ने 2017 में  बनें  यूपीएससी सदस्य

गौरतलब है कि सोनी ने 2017 में यूपीएससी में बतौर सदस्य ज्वॉइन किया था। 16 मई, 2023 को उन्हें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपना इस्तीफा "बहुत पहले" सौंप दिया था। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ आरोपों के बाद यूपीएससी विवादों में घिर गया है, जिन्होंने कथित तौर पर सिविल सेवा में प्रवेश पाने के लिए पहचान पत्रों में जालसाजी की थी।

कुलपति के रूप में एक कार्यकाल शामिल

दरअसल, डॉ सोनी ने कुलपति के रूप में यूपीएससी में शामिल होने से पहले, तीन कार्यकाल पूरे किए। इनमें 01 अगस्त 2009 से 31 जुलाई 2015 तक डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय (बीएओयू) के कुलपति के रूप में लगातार दो कार्यकाल और अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा (बड़ौदा एमएसयू) के कुलपति के रूप में एक कार्यकाल शामिल है। बड़ौदा एमएसयू में शामिल होने के समय, डॉ. सोनी भारत और एमएसयू में सबसे कम उम्र के कुलपति थे।

डॉ. सोनी ने उच्च शिक्षा और लोक प्रशासन के कई संस्थानों के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भी काम किए। वह गुजरात विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा गठित अर्ध-न्यायिक निकाय के सदस्य भी थे, जो गुजरात में गैर-सहायता प्राप्त पेशेवर संस्थानों की फीस संरचना को नियंत्रित करता है।

यह भी पढ़ें:- Daily Horoscope: जानिए कैसा बीतेगा आज आपका पूरा दिन?