Tv 24 Network: Best News Channel in India
Hardik-Natasa Divorce: हार्दिक- नताशा की 3 शादियां 4 महीने में फिर क्यों टूटा रिश्ता, जानें हार्दिक की पोस्ट
Saturday, 20 Jul 2024 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Hardik-Natasa Divorce:  हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों के अलग होने से फैंस का तो दिल टूटा ही है इसके अलावा लोगों के मन में अनेक सवाल आ रहे है कि आखिर 4 महीने में ही ऐसा क्या हुआजो इनकी 3 शादियां भी इनके रिश्ते को नहीं बचा पाई?

हार्दिक की पोस्ट बनी चर्चा

बता दें, हार्दिक-नताशा के रिश्ते की चर्चा ऐसे ही शुरू नहीं हुई। हार्दिक की नताशा के साथ पोस्ट थी जिसके वजह से दोनों चर्चा में आए। इस पोस्ट को क्रिकेटर ने 14 फरवरी 2024 यानि वेलेंटाइन डे के मौके पर शेयर किया था। इस पोस्ट में हार्दिक अपने बेटे और नताशा के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए क्रिकेटर ने इसके कैप्शन में लिखा- Happy Valentine’s Day और दिल का इमोजी था। हार्दिक की यही पोस्ट लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यूजर्स उठाए कई सवाल?

इस पोस्ट के बाद क्रिकेटर के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया कि अलग होने के बाद कौन-कौन यहां हैं? दूसरे यूजर ने लिखा कि क्यूट कपल, पता नहीं क्यों अलग हो गए? तीसरे यूजर ने लिखा कि यह खबर सही नहीं है। एक और यूजर ने लिखा कि नताशा के साथ आखिरी पोस्ट। एक यूजर ने लिखा कि जब वेलेंटाइन पर साथ थे तो अब क्या हुआ?

मूवऑन कर रही हैं नताशा

हाल ही में नताशा को एयरपोर्ट पर देखा गया था और वह अपने बेटे संग अपने मायके जा चुकी हैं। नताशा अपने देश जाकर खुश भी नजर आ रही हैं और वहां से लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। अलग होने की अनाउसमेंट के बाद हार्दिक ने खबर लिखे जाने तक कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था। ऐसे में लोगों का यह भी कहना है कि जहां नताशा मूवऑन कर रही हैं, वहीं हार्दिक अभी इस दर्द से नहीं उभरे हैं।

यह भी पढ़ें:- UPSC Chairman Resign: क्या पूजा खेडकर विवाद की वजह से यूपीएससी अध्यक्ष का इस्तीफा? जानें वजह