Tv 24 Network Best News Channel in India
Budget Session 2024: बजट सत्र 2024 से पहले पीएम मोदी के बयान से हिला विपक्ष
Monday, 22 Jul 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Budget Session 2024: मानसून सत्र की शुरूआत हो चुका है। बजट 2024 पेश होने से एक दिन पहले संसद में इस पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने सभी सांसदों को एक होकर काम करने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट अगले पांच वर्षो के लिए देश की दिशा को तय करेगा और इसके साथ ही विकसित भारत की मजबूत नींव रखेगा।  पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए एक सन्देश भेजा। उन्हें पार्टी लाइनों से ऊपर उठाना चाहिए और 2029 के आम चुनावों तक देश के लोगों के लिए काम करना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश के सभी सांसदों से आग्रह करना चाहता हूँ, कि जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना लड़ना था लड़ लिया, लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। सभी दलों से कहना चाहता हूँ   कि वे पार्टी लाइन से ऊपर उठकर खुद को देश के प्रति समर्पित करें और अगले 45 वर्षो तक संसद के इस गरिमामय मंच का उपयोग करें।

उन्होंने कहा की जनवरी 2029 के चुनावी साल में आप कोई भी खेल खेले, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। पीएम मोदी ने विपक्ष पर लगातार तीसरी बार चुनी गई। सरकार की आवाज दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि आप ने देखा होगा की संसद के पहले सत्र में जिस सरकार को देश के 140 करोड़ ने बहुमत से चुना है। उसकी आवाज को दबाने के कोशिश की गई। मैं सभी दलों से कहना चाहता हूँ। कि वे पार्टी लाइन से ऊपर उठकर खुद को देश के प्रति समर्पित करे और अगले 4.5 वर्षो  तक संसद के इस गरिमामय मंच का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें:- Asaduddin Owaisi: नेम प्लेट विवाद पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- इससे छूआछूत को...