Elvish Yadav Vishwanath Temple Controversy: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। एक बार फिर यूट्यूबर विवादों में घिर गए हैं। अब उनके खिलाफ एक लिखित शिकायत की गई है। ये मामला विश्वनाथ मंदिर से जुड़ा हुआ है। एल्विश यादव अभी तक एक मुसीबत से बाहर भी नहीं निकले हैं कि उनके ऊपर एक नई आफत आ गई है। हाल ही में एल्विश यादव को ED ने समन भेजा था। ये समन सांप के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में पूछताछ की थी। अभी तक लोग उन्हें इस केस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
एल्विश यादव के खिलाफ हुई शिकायत
इसी बीच अब एल्विश यादव एक और पचड़े में फंस गए। बता दें, खुद पर चल रहे केस के बीच यूट्यूबर वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने यहां बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी किए। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गईं। अब यही तस्वीरें एल्विश यादव के गले की हड्डी बन गई हैं। इन तस्वीरों की वजह से अब एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की गई है।
तस्वीर ने बढ़ाई मुसीबत
दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तस्वीरें लेने पर रोक है। यहां कोई भी मंदिर परिसर में तस्वीरें नहीं ले सकता, लेकिन इस प्रतिबंधित क्षेत्र के बाद भी एल्विश यादव ने मोबाइल का इस्तेमाल कर तस्वीर खिंचवाई है। ऐसे में एक वकील ने अब इस मामले में शिकायत की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील ने वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त को लेटर लिखकर अपनी शिकायत दी और साथ ही इस मामले में सही जांच के लिए पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की है।
एल्विश के खिलाफ जांच के आदेश
बता दें, वायरल तस्वीर में एल्विश यादव अपने दोस्तों और पुजारी के साथ दिखाई दे रहे हैं। ये एक ग्रुप फोटो है। इस तस्वीर पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एल्विश के खिलाफ शिकायत गई है। इस मामले में ज्वाइंट सीपी ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price: बजट बाद सस्ता हुआ सोना- चांदी, खरीदने का अच्छा मौका