Tv 24 Network Best News Channel in India
UP Politics: ब्राह्मण कार्ड पर बरसीं मायावती, पोस्ट कर बोलीं- अखिलेश कर रहें PDA को गुमराह
Sunday, 28 Jul 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

UP Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ट नेता माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। इसके साथ ही महबूब अली अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उप सचेतक बनाये गए हैं। ब्राह्मण नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद यूपी के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है। अखिलेश यादव के इस फैसले पर विपक्ष की प्रतिक्रिया आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी बीच सोमवार यानी 29 जुलाई को BSP सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश पर निशाना साधा है। उन्होंने PDA यानी को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को केवल वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किए जाने और गुमराह करने की बात कही।

मायावती ने किया पोस्ट

दरअसल, बसपा सुप्रीमों मायावती ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा, ‘सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात।

सपा और भाजपा पर बड़ा आरोप

मायावती ने सपा और भाजपा पर बड़ा आरोप लगते हुए आगे कहा कि, ‘जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।

यह भी पढ़ें:- Horoscope Today: आज इन राशियों पर बरसेगा धन ही धन, होगी प्यार की परीक्षा