Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bareilly Serial Killer: पकड़ा गया बरेली का सीरियल किलर, एक ही तरीके से 10 महिलाओं को मौत के घाट उतारा
Friday, 09 Aug 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Bareilly Serial Killer:  यूपी में अपराधियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच बरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, 9 अगस्त यानी शुक्रवार को बरेली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सीरियल किलर को दबोच लिया है। वो पिछले 14 महीने के अंदर बरेली के शाही थाना क्षेत्र में 10 महिलाओं की हत्या कर चुका है। सभी महिलाओं की हत्या एक ही तरह से करता था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।

बता दें, बरेली के शाही थाना क्षेत्र में महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इस हत्यारे की तलाश कई दिनों से पुलिस कर रही थी, जब सीरियल किलर नहीं मिला तब पुलिस ने दो दिन पहले ही इसका स्केच जारी किया था। काफी प्रयासों के बाद पुलिस की बड़ी सफलता मिली।

14 महीने के अंदर 10 महिलाओं की हत्या से हड़कंप

बरेली में कई दिनों से एक के बाद एक महिलाओं की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था। सभी महिलाओं की मौत एक ही तरह से हुई थी, क्योंकि सरफिरा सीरियल किलर सभी को एक ही तरह से मौत के घाट उतारा था। उसने केवल 14 महीने के अंदर 10 महिलाओं की हत्या की थी, जिसके बाद से ही पुलिस एक्टिव नजर आ रही थी और सीरियल किलर को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी।

पुलिस ने जारी किए थे स्केच

जानकारी के मुताबिक, सभी हत्याएं 25 किलोमीटर एरिया में हुए हैं। सबको एक जैसे ही मारा गया है। यानी मर्डर का पैटर्न एक जैसा ही था। वहीं माना जा रहा है कि सीरियल किलर महिलाओं को खेत में ले जाकर हत्या करता था। इसके साथ ही महिलाओं के गहने लेकर भाग जाता था। क्योंकि खेत में एक शव पड़ी मिली थी और उसके शरीर से गहने गायब थे। हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे।

ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखती थी महिलाएं

मिली जानकारी के अनुसार, जिन महिलाओं की हत्या हुई है, उनकी उम्र करीब 45 से 55 साल के बीच की थीं। सभी हत्याएं बरेली के ग्रामीण इलाके में हुई है और सभी अपने खेत में या घर के पास ही मृत पाई गई हैं। इन सभी की मौत गला घोंटकर हुई है।

यह भी पढ़ें:- Horoscope Today: चार राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा