Tv 24 Network Best News Channel in India
PAK Vs BAN: एक बार फिर मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, 15 साल बाद बनाया ये रिकॉर्ड
Thursday, 22 Aug 2024 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

PAK Vs BAN: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने करियर में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को रिजवान ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को मुश्किल से उबारा। रिजवान ने न सिर्फ शतक ठोका, बल्कि अब 150 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। मोहम्मद रिजवान 2009 के बाद टेस्ट क्रिकेट में 150 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें, रिजवान अब दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। अब तक उन्होंने अपनी शानदार पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े हैं। बांग्लादेश के गेंदबाजों को उन्हें चकमा देना टेढ़ी खीर साबित होता नजर आ रहा है। रिजवान ने इसके साथ ही सऊद शकील के साथ शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 240 रन जोड़े। जिसमें सऊद और रिजवान के शानदार शतक शामिल रहे। हालांकि बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे शकील 95वें ओवर में हसन मिराज का शिकार बन आउट हो गए। उन्होंने 261 गेंदों में 9 चौके ठोक 141 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:- Crime News: मुर्दाघर में युवती के साथ ऐसा काम, जिसे देख आप भी हैरान