Baliya News: बलिया के जिला अधिकारी कार्यालय पर एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई। जहां बलिया के मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने आए युवक अपनी बाइक जिला अधिकारी कार्यालय पर खड़ी करके जैसे ही वहां से हटा उसने देखा की बाइक में एक सांप घुस गया है। युवक के चिल्लाने पर वहां देखने वालों की भीड़ लग गई काफी मशक्कत के बाद भी जब सांप बाइक से नहीं निकला। तब बाइक वाले युवक ने बाइक से सांप को निकलने के लिए मिस्त्री को बुलाया। जिसके बाद मिस्त्री ने बाइक को खोला। सांप बाइक के हेडलाइट में बैठा था सांप को बाहर निकला गया बाइक से सांप के बाहर निकल जाने के बाद युवक ने राहत की सांस ली l
वहीं युवक का कहना है कि वह बलिया के ही नगरा थाना क्षेत्र के नगरा का निवासी है। जो अपनी बहन को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने बलिया आया था जिसका सेंटर मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में है। कलेक्ट परिसर में खाली जगह देखकर बाइक को खड़ा कर दिया था। पता नहीं कहां से बाइक में सांप आकर बैठ गया।
यह भी पढ़ें:- Janmashtami 2024 Muhurat: जन्माष्टमी कब है, 26 या 27 अगस्त? जानिए पूजा मुहूर्त